• Home
  • News
  • Big accident in Uttarakhand: Fierce collision of bikes in Kaladhungi! 1 youth lost his life, 4 people injured

उत्तराखण्ड में बड़ा हादसाः कालाढूंगी में बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत! 1 युवक ने गंवाई जान, 4 लोग घायल

  • Awaaz Desk
  • September 10, 2025 06:09 AM
Big accident in Uttarakhand: Fierce collision of bikes in Kaladhungi! 1 youth lost his life, 4 people injured

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड में मंगलवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया, यहां कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत दो बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा की दुर्घटना कालाढूंगी-हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर गुलजारपुर बंकी चौराहे के पास हुई है। हादसा इतना भीषण था कि घटना के बाद सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची कालाढूंगी पुलिस ने जाम खुलवाकर घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी कालाढूंगी भेजा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल को रेफर कर दिया गया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय कमल यादव अपने पड़ोसी मित्र कमल आर्या निवासी रतनपुर चकलुवा के साथ बाइक से कालाढूंगी की ओर जा रहे थे। तभी गुलजारपुर बंकी चौराहे पर सड़क पर गुजर रही एक महिला को बचाने के चक्कर में उनकी बाइक सामने से सामने से आ रही एक रफ्तार बाइक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहे कमल यादव का सिर बुरी तरह से फट गया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उसका साथी कमल आर्या और दूसरी बाइक पर सवार मुखानी, हल्द्वानी निवासी मनोज कड़ाकोटी और रघुवर सिंह के साथ-साथ बाइक सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।


संबंधित आलेख: