• Home
  • News
  • Uttarakhand: Terror of leopard! A four year old innocent girl was killed, her body was found some distance away from the house

उत्तराखण्डः गुलदार का आतंक! चार साल की मासूम बच्ची को बनाया निवाला, घर से कुछ दूरी पर मिला शव

  • Awaaz Desk
  • September 13, 2025 05:09 AM
Uttarakhand: Terror of leopard! A four year old innocent girl was killed, her body was found some distance away from the house

कोटद्वार। उत्तराखण्ड से एक बार फिर गुलदार के आतंक की खबर सामने आई है, यहां कोटद्वार के पोखड़ा रेंज के श्रीकोट गांव में देर रात एक गुलदार ने चार साल की बच्ची पर हमला कर उसे मार डाला। बच्ची का शव घर से कुछ दूरी पर बरामद हुआ है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। लोगों ने गुलदार को पकड़ने की मांग उठाई है। जानकारी के अनुसार घटना रात करीब आठ बजे की है। गुलदार ने 4 वर्षीय रिया पुत्री जितेंद्र रावत पर हमला किया और उसे घसीटता हुआ ले गया। इस दौरान परिवार में हड़कंप मच गया। सभी ने बच्ची को ढ़ूंढना शुरू किया। बच्ची का शव घर से कुछ ही दूरी पर मिल गया है। सूचना मिलते ही गढ़वाल वन प्रभाग के रेंजर नक्षत्र शाह टीम के साथ गांव के लिए रवाना हुए। 


संबंधित आलेख: