तेजस्वी यादव निकालेंगे बिहार अधिकार यात्रा! 16 सितंबर से होगी शुरूआत, आरजेडी ने जनप्रतिनिधियों को भेजा पत्र

पटना। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सियासी हलचल लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच विपक्षी महागठबंधन एक्शन मोड पर नजर आ रहा है। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव एक और यात्रा पर निकलने जा रहे हैं। तेजस्वी यादव की इस नई यात्रा का कार्यक्रम राष्ट्रीय जनता दल ने जारी कर दिया है। तेजस्वी यादव की इस यात्रा को ‘बिहार अधिकार यात्रा’ नाम दिया गया है। तेजस्वी यादव की यह यात्रा 16 सितंबर को जहानाबाद से शुरू होगी और 20 सितंबर को वैशाली पहुंचकर संपन्न होगी। तेजस्वी यादव की पांच दिन चलने वाली बिहार अधिकार यात्रा 10 जिलों से होकर गुजरेगी। यह यात्रा जिन 10 जिलों से होकर गुजरेगी, उन जिलों में जहानाबाद, के साथ ही नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर और वैशाली जिले शामिल हैं। इस यात्रा को लेकर आरजेडी की प्रदेश इकाई के प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने संबंधित सभी जिलों के जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों और अन्य पदाधिकारियों के साथ ही निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पत्र भेजा है। इस पत्र में यह उल्लेख भी किया गया है कि यात्रा जिस भी विधानसभा क्षेत्र से गुजरेगी, उस क्षेत्र में एक ही स्थान पर जनसंवाद का आयोजन होगा। उन्होंने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से एकजुट रहकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर ही एकजुट रहकर यात्रा में शामिल होने के लिए कहा है।