उत्तराखण्डः कांग्रेस ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष पर दिया गम्भीर बयान

देहरादून। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि देश के सबसे असुरक्षित शहरों में देहरादून का नाम भी शामिल किया गया है और जिस पत्रिका में इस रिपोर्ट को छापा गया है, उसका विमोचन राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष बिना जाने-समझे एक निजी संस्था के कार्यक्रम में शामिल होकर उनके रिपोर्ट को सार्वजनिक कर रही हैं और उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि उस रिपोर्ट में क्या-क्या लिखा गया है। ऐसे में देहरादून को जितना डैमेज करना था वह डैमेज हो गया। देश में एक ऐसा संदेश गया कि देहरादून महिलाओं के लिए असुरक्षित शहरों में है। कांग्रेस की प्रवक्ता ने कहा कि देहरादून पुलिस ने इस रिपोर्ट को लेकर सर्वे कराने वाली संस्थान को नोटिस भेजा है, लेकिन राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष पर कार्यवाही करना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है।