• Home
  • News
  • Grand preparations for Durga Devi Festival in Nainital! A big meeting was held in the Collectorate Auditorium

नैनीताल में दुर्गा देवी महोत्सव की भव्य तैयारियां! कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बड़ी बैठक

  • Awaaz Desk
  • September 12, 2025 11:09 AM
Grand preparations for Durga Devi Festival in Nainital! A big meeting was held in the Collectorate Auditorium

नैनीताल। नैनीताल जनपद में दुर्गा देवी महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। तैयारियों को लेकर आज अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बता दें कि महोत्सव आगामी 28 सितंबर से शुरू होगा। बैठक में दुर्गा देवी पूजा महोत्सव कार्यक्रम के संयोजक त्रिभुवन फर्त्याल ने समिति की तरफ से मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी प्रशासन की तरफ से दुर्गा देवी पूजा महोत्सव के अवसर पर उचित व्यवस्थाएं की गयी हैं। इसी तरह इस बार भी अपेक्षा की गई है। दुर्गा देवी पूजा महोत्सव समिति के सदस्यों के अनुरोध के क्रम में पूर्व की भांति दुर्गा पूजा महोत्सव को सफल और भव्य बनाने हेतु इस बार भी उचित व्यवस्थाएं बनाने का अनुरोध किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नैनीताल को मेला स्थल वो क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई, लाइटिंग व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट आदि की उचित व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया, इसके साथ ही विद्युत विभाग, पेयजल विभाग और लोक निर्माण विभाग को आपसी समन्वय के साथ मिलकर कार्य करने के निर्देश दिये।

अपर जिलाधिकारी ने थाना प्रभारी को शांति व्यवस्था बनाए रखने और ट्रैफिक को नियंत्रित करने के साथ ही मां दुर्गा देवी की डोला यात्रा के दौरान पूर्व से निर्धारित मार्ग के किनारे अनावश्यक खड़े वाहनों को हटाने तथा पर्याप्त मात्रा में पुलिसबल तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभागए नैनीताल को निर्देशित किया कि सड़क किनारे अनावश्यक रूप से पड़ीं निर्माण सामग्रियां पूर्व से ही हटवा दें। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व के अवसर पर डीएसए मैदान में पूर्व की भांति रावण दहन कार्यक्रम किया जाएगा। इसके दृष्टिगत सभी आपसी समन्वय और सहयोग से कार्य करें। उन्होंने कहा नैनीताल धार्मिक और पर्यटन नगरी है दोनों ही बातों का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य किये जाएं। 


संबंधित आलेख: