• Home
  • News
  • Big action by Nainital police! Four members of ITI gang arrested

नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन! आईटीआई गैंग के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार

  • Awaaz Desk
  • August 22, 2025 11:08 AM
Big action by Nainital police! Four members of ITI gang arrested

हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हल्द्वानी क्षेत्र में आतंक और गुंडागर्दी फैलाने वाले कुख्यात आईटीआई गैंग के लीडर देवेन्द्र सिंह बिष्ट सहित चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार यह गिरोह लंबे समय से हल्द्वानी क्षेत्र में मारपीट, डराने-धमकाने, सार्वजनिक स्थानों पर फायरिंग, तलवार और चाकूबाजी करने के साथ ही लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देता रहा है। गैंग की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों से क्षेत्र में लगातार भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ था। मामले में पुलिस ने गैंग लीडर देवेन्द्र सिंह बिष्ट, आदित्य नेगी, देवेन्द्र सिंह बोरा,  नवीन सिंह मेहरा को गिरफ्तार किया है।  इन सभी को पुलिस टीम ने आज 22 अगस्त को शीतल होटल के पास, टीपी नगर हल्द्वानी से पकड़ने में सफलता हासिल की। बता दें कि गैंग लीडर और उसके साथी पूर्व में भी गंभीर धाराओं में नामजद रह चुके हैं। इनके खिलाफ मारपीट, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास तक के मुकदमे दर्ज हैं।


संबंधित आलेख: