• Home
  • News
  • Big Breaking: PM Modi attended the important meeting of the Shanghai Cooperation Organization! Said- Efforts are on to make India a manufacturing hub

बिग ब्रेकिंगः शंघाई सहयोग संगठन की अहम बैठक में शामिल हुए पीएम मोदी! बोले- भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की कोशिश जारी

  • Awaaz Desk
  • September 16, 2022 08:09 AM
Big Breaking: PM Modi attended the important meeting of the Shanghai Cooperation Organization! Said- Efforts are on to make India a manufacturing hub

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उज्बेकिस्तान के समरकंद में चल रहे शंघाई सहयोग संगठन की अहम बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम एससीओ में आपसी सहयोग को बढ़ाना चाहते हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कि भारत में फिलहाल 70 हजार से ज्यादा स्टार्ट आप आए हैं। भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की कोशिश जारी है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि फिलहाल पूरी दुनिया खाद्य संकट का सामना कर रही है, इससे हम सबको बाहर आना है। कहा कि दुनिया कोरोना महामारी पर काबू पा रही है। कोविड और यूक्रेन संकट के कारण वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में कई व्यवधान उत्पन्न हुए। हम भारत को एक विनिर्माण केंद्र में बदलना चाहते हैं।  प्रधानमंत्री ने कहा कि इस साल भारत की अर्थव्यवस्था के 7.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है। मुझे खुशी है कि हमारी दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। मोदी ने एससीओ की भी भूमिका को काफी महत्वपूर्ण बताया और कहा कि यह आपसे सहयोग बढ़ाने में मदद करेगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के पक्ष में है। मोदी ने यह भी कहा कि भारत तकनीक पर पूरा जोर दे रहा है। भारत मेडिकल टूरिज्म का भी हक बनता जा रहा है। एससीओ शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम जन-केंद्रित विकास मॉडल पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम हर क्षेत्र में नवाचार का समर्थन कर रहे हैं। आज हमारे देश में 70,000 से अधिक स्टार्ट-अप और 100 से अधिक यूनिकॉर्न हैं। 


संबंधित आलेख: