• Home
  • News
  • Nainital: Scholars Home School Inter-School Sports Competition! Deepanshu and Sandhya won on the second day

नैनीतालः स्कॉलर्स होम स्कूल अंतर विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता! दूसरे दिन दीपांशु और संध्या ने मारी बाजी

  • Awaaz Desk
  • November 21, 2024 10:11 AM
Nainital: Scholars Home School Inter-School Sports Competition! Deepanshu and Sandhya won on the second day

खैरना। स्कॉलर्स होम अंतर विद्यालयी खेलकूद के दूसरे दिन 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक बालक वर्ग में प्रकाश नाथ गोस्वामी ने प्रथम तथा अभय सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 50 मीटर प्राथमिक बालिका वर्ग में प्राची बिष्ट ने प्रथम स्थान, लावन्या मेहरा ने द्वितीय स्थान तथा 100 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग में अभय सिंह ने प्रथम, दिव्यांश परिहार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक बालिका वर्ग में लावन्या मेहरा ने प्रथम स्थान तथा प्राची बिष्ट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक बालक वर्ग 2०० मीटर में अभय सिंह ने प्रथम, शिवा नेगी ने द्वितीय स्थान तथा बालिका वर्ग में प्राची बिष्ट ने प्रथम, लावन्या मेहरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर बालक वर्ग 400 मीटर में प्रियांशु नेगी ने प्रथम, दिपांशु बिष्ट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में संध्या करायत ने प्रथम स्थान, भूमिका जोशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में जूनियर बालक वर्ग में प्रियांशु नेगी ने प्रथम, गौरव बिष्ट ने द्वितीय स्थान तथा बालिका वर्ग में संध्या करायत ने प्रथम, भूमिका जोशी ने दितीय स्थान प्राप्त किया। अभिभावक 200 मीटर दौड़ मे पूजा नेगी ने प्रथम, प्रेमा नेगी ने द्वितीय तथा स्टॉफ 400 मीटर रेस में लता बोहरा ने प्रथम, दीक्षा नेगी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी में भूमिका सेवन ने निर्मला सेवन को पराजित किया तथा स्टाफ-अभिभावक कबड्डी में स्कूल स्टाफ ने अभिभावक टीम को पराजित किया। कार्यक्रम के अंत में अभिभावक-स्टाफ कुर्सी रेस में हेमलता लोहनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में यामिनी, पुष्या, लता, सिमरन, नेहा, दीक्षा, तनुजा हेमलता, आनन्द खाती, कृपाल बिष्ट, कुबेर अमेरा आदि ने अपना सहयोग दिया।


संबंधित आलेख: