• Home
  • News
  • Big news: Encounter happened again in Uttarakhand! A vicious criminal was caught, police of many states were looking for him

बड़ी खबर: उत्तराखण्ड में फिर हुई मुठभेड़! पकड़ा गया शातिर बदमाश, कई राज्यों की पुलिस को थी तलाश

  • Awaaz Desk
  • April 17, 2025 02:04 AM
Big news: Encounter happened again in Uttarakhand! A vicious criminal was caught, police of many states were looking for him

हरिद्वार। उत्तराखण्ड में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें धनंजय बदमाश घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मंगलौर पुलिस नहर पटरी पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक काले रंग की कार आती दिखाई दी। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने इस काले रंग की क्रेटा कार को रोकने का प्रयास किया, मगर चालक ने गाड़ी को वापस मोडकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने को कहा लेकिन बदमाश पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई, जबकी एक बदमाश फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस कॉबिंग जारी है। बदमाशों द्वारा पुलिस व सरकारी गाड़ी पर किए गए फायर में ड्राइवर बाल-बाल बचा।  एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि उक्त बदमाश का नाम विशाल उर्फ काकू निवासी मेघा शकरपुर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर है, जिसके खिलाफ उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश के कई थाना, कोतवाली में अभियोग दर्ज हैं। यह भी पता चला है कि गिरफ्तार बदमाश की तलाश उत्तर प्रदेश सहित अनेक राज्यों की पुलिस को थी। घायल बदमाश कोतवाली मंगलौर में 307 के मुकदमें में वांछित चल रहा था। बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 312 बोर, 02 खोखा कारतूस व जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं।


संबंधित आलेख: