बड़ी खबरः दिल्ली से उत्तराखण्ड पहुंची पीपुल्स फॉर एनिमल की टीम! रुड़की के वेनम सेंटर पर छापेमारी, 70 कोबरा समेत 86 जहरीले सांप बरामद

रुड़की। दिल्ली से रुड़की पहुंची पीपुल्स फॉर एनिमल की टीम ने आज हरिद्वार जिले के रुड़की में वेनम सेंटर पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने यहां से 70 कोबरा और 16 रसल वाइपर प्रजाति के जहरीले सांप बरामद किए हैं। हालांकि टीम को मौके पर वेनम सेंटर का संचालक नहीं मिला। बताया जा रहा है कि वेनम सेंटर अवैध रूप से बिना अनुमति चलाया जा रहा था। वहीं सभी सांपों को टीम अपने साथ ले गई है। खबरों के मुताबिक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के खंजरपुर गांव में स्थित जंगल में पिछले लंबे समय से एक वेनम सेंटर चलाया जा रहा था। इसकी सूचना दिल्ली पीपुल्स फॉर एनिमल टीम को लगी। दिल्ली पीपुल्स फॉर एनिमल टीम को बताया कि कोई व्यक्ति वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत प्रतिबन्धित सांप अपने कब्जे में रखे हुए है। सूचना मिलने के बाद टीम बीते दिन की देर शाम दिल्ली से रुड़की पहुंची और स्थानीय वन विभाग की टीम के साथ मिलकर बताए गए स्थान पर पहुंचकर छापेमारी की। इस दौरान टीम को मौके से 86 जहरीले सांप बरामद हुए, जिनमें 70 कोबरा और 16 रसल वाइपर प्रजाति के सांप हैं, लेकिन सांपों का जहर मौके से गायब मिला। साथ ही उनके रख खराब की स्थिति सही नहीं पाई गई। वहीं वन विभाग की टीम सभी सांपों को अपने साथ ले गई। हालांकि इसका संचालक मौके पर नहीं था। उक्त संग्रहण केन्द्र के स्वामी नितिन कुमार का प्रतिनिधि विष्णु ही मौजूद था, जिसकी मौजूदगी में छापेमारी की कार्रवाई की गई। प्रतिनिधि का जवाब भी संतोषजनक नहीं था।