• Home
  • News
  • Bihar: 125 units of electricity will be available free from August! Consumers will get direct benefit

बिहार: अगस्त से मुफ्त मिलेगी 125 यूनिट बिजली! उपभोक्ताओं को मिलेगा सीधा फायदा

  • Awaaz Desk
  • July 30, 2025 05:07 PM
Bihar: 125 units of electricity will be available free from August! Consumers will get direct benefit

पटना। आगामी 1 अगस्त से बिजली उपभोक्ताओं को बिहार सरकार द्वारा घोषित 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। विगत 18 जुलाई को राज्य मंत्रिमंडल ने जुलाई महीने से ही 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने को मंजूरी प्रदान कर दी है, जिसका लाभ उपभोक्ताओं को अगस्त के महीने से मिलना शुरू हो जाएगा। इसमें वो सभी उपभोक्ता होंगे जो पोस्टपेड हों या फिर स्मार्ट प्रीपेड वाले, दोनों को ये लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत कुल 60 लाख स्मार्ट प्रीपेड बिजली उपभोक्ताओं सहित लगभग 1.86 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को शत-प्रतिशत सब्सिडी वाली बिजली की 125 यूनिट मुफ्त मिलेगी। राज्य के 1.86 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं में से 1.67 करोड़ उपभोक्ता औसतन प्रति माह 125 यूनिट तक बिजली का ही उपयोग करते हैं। ऐसे 125 यूनिट की सब्सिडी आधारित मुफ्त बिजली से प्रत्येक शहरी उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 550 रुपये की बचत होगी। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 125 यूनिट तक की खपत करने वाले अन्य लोगों को 306 रुपये प्रति माह की बचत होगी। राज्य के बिजली उपभोक्ता यह जानने को उत्सुक हैं कि उन्हें विशेष रूप से स्मार्ट प्रीपेड उपभोक्ताओं को इसका लाभ कैसे मिलेगा। हालांकि, विभाग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि पोस्टपेड उपभोक्ताओं को जो राहत मिलेगी वह अगस्त के महीने से बिजली के बिल में दिखाई देगा। अगस्त में जेनरेट होने वाला बिल योजना के अनुसार 125 यूनिट घटाने के बाद तैयार किया जाएगा।


संबंधित आलेख: