बिहारः किडनैपिंग की खौफनाक साजिश नाकाम! मासूम बच्चियों ने साहस दिखाकर बचाई अपनी जान, आरोपी हसमुद्दीन मियां गिरफ्तार

पटना। बिहार के बेतिया जिले से एक हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया है, यहां नरकटियागंज अनुमंडल के शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुअरवा खुर्द गांव में मेला देखने गईं 10 नाबालिग बच्चियों को अगवा करने का प्रयास किया गया। हालांकि बच्चियों की सतर्कता और साहस के चलते यह प्रयास विफल हो गया। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही युवक हसमुद्दीन मियां को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार गांव की बच्चियां एक साथ मेला देखने गई थीं। मेला स्थल पर मौजूद हसमुद्दीन मियां नामक युवक ने अपने सहयोगियों के साथ पहले बच्चियों को पैसे और मिठाइयों का लालच दिया और फिर उन्हें बहला-फुसलाकर मेले से दूर एक सुनसान स्थान पर ले जाने की कोशिश की। जैसे ही कुछ बच्चियों को युवक की मंशा पर शक हुआ, उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। आरोप है कि युवक ने बच्चियों के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और उन्हें खींचने लगा। लेकिन साहसी बच्चियों ने शोर मचाया, एक ने तो उसके हाथ पर दांत भी काट लिया, जिसके बाद सभी वहां से भाग निकलीं और सीधे गांव पहुंचीं। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया। परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर घटना की सूचना पुलिस को दी। जब तक लोग आरोपी के घर पहुंचे, वह फरार हो चुका था। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे ओवरब्रिज के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया।