बिहार: विधानसभा चुनाव से पहले गरमाई सियासत! CAG रिपोर्ट का हवाला देकर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर बोला बड़ा हमला

पटना। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में जहां सियासी हलचल तेज होती जा रही है, वहीं राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में महत्वपूर्ण चर्चा हुई है। तेजस्वी ने दावा किया कि CAG की रिपोर्ट में सामने आया है कि सरकार ने 71000 करोड़ का हिसाब नहीं दिया गया है। आरजेडी नेता तेजस्वी ने दावा किया कि टोटल 80000 करोड़ का बिहार सरकार हिसाब किताब नहीं दे पायी है। बिहार सरकार हिसाब किताब नहीं देती है तो उनको लगता होगा कि ये छोटी रकम है। टैक्स पेयर का पैसा है ये सारी जांच एजेंसी इस सब में नहीं लगेगी क्योंकि ये प्रकोष्ठ बन गए हैं। उन्होंने कहा कि एक इंजन अपराध में, दूसरा भ्रस्टाचार में लगा है। सरकार चुप क्यों है। उन्होंने कहा कि अपराधी ही अब सरकार चला रहे हैं। 10 दिन में 100 लोगों की हत्या हो गयी। तेजस्वी यादव ने कहा कि जो आज घोषणा हुई है वो नीतीश कुमार को याद भी नहीं होगा। यह नकलची सरकार है, आगे ये माय बहिन योजना की भी कॉपी करेंगे। भाई वीरेंद्र पर दर्ज मामले पर उन्होंने कहा कि हम लोगों पर तो होता ही रहता है। उन्होंने कहा कि पीएम ने 55 घोटाले की बात की थी, क्या वे अब CAG की रिपोर्ट का जिक्र करेंगे। आरजेडी नेता ने कहा कि गहन निरीक्षण में कितनी गहनता से आवासीय प्रमाण पत्र बन रहा है, इससे आप समझ सकते हैं कितनी गंभीरता, पहले सन्नी लियोनी, मोनालिसा,अब डॉग बाबू का बन रहा है। प्रशासन ने कहा है कि ये साजिश है, करवाया गया है.. जेडीयू के लोग फर्जी कह रहे थे।