• Home
  • News
  • Bihar: An atmosphere of terror in Khairhani village of Ramnagar block! Tiger kills 65-year-old farmer, also attacks rescue team

बिहारः रामनगर प्रखंड के खैरहनी गांव में दहशत का माहौल! बाघ ने 65 वर्षीय किसान की ली जान, बचाव टीम पर भी हमला

  • Awaaz Desk
  • August 12, 2025 09:08 AM
Bihar: An atmosphere of terror in Khairhani village of Ramnagar block! Tiger kills 65-year-old farmer, also attacks rescue team

चंपारण। बिहार के पश्चिम चंपारण के रामनगर प्रखंड में बाघ के आतंक से लोग दहशत में हैं। यहां खैरहनी गांव में आज मंगलवार को एक बाघ ने खेत में काम कर रहे बुजुर्ग किसान पर हमला कर उसकी जान ले ली। घटना से जहां लोगों में दहशत व्याप्त है, वहीं आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान बाघ ने एक वनकर्मी पर भी हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार खैरहनी गांव निवासी 65 वर्षीय मथुरा महतो अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी बीच जंगल की ओर से आए एक बाघ ने उनपर अचानक हमला कर दिया। बाघ के हमले में मथुरा महतो की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ट्रैकिंग और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंची। इसी दौरान बाघ ने टीम के सदस्य विजय उरांव पर भी हमला कर दिया। उन्हें गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बाघ क्षेत्र में सक्रिय है, जिससे लोगों में भय का माहौल है। वे खेतों और जंगल की ओर जाने से परहेज़ कर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने, बाघ की गतिविधियों पर सख्ती से नजर रखने और उसे आबादी से दूर सुरक्षित क्षेत्र में भेजने की मांग की है।


संबंधित आलेख: