बिहार विधानसभा चुनावः बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची! सम्राट चौधरी से लेकर विजय सिन्हा तक 71 नामों पर लगी मुहर

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 71 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई गई है। बीजेपी के पहली लिस्ट में पार्टी के सीनियर नेता सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, प्रेम कुमार, मंगल पांडे, कृष्ण कुमार ऋषि और राम नारायण मंडल को उम्मीदवार बनाया गया है।