• Home
  • News
  • Bihar Assembly Elections: Calculation begins in JDU regarding seats and candidates! Discussion on two types of categories inside

बिहार विधानसभा चुनावः जदयू में सीटों और प्रत्याशियों को लेकर गुणाभाग शुरू! दो तरह की श्रेणी पर अंदरखाने में चर्चा

  • Awaaz Desk
  • September 07, 2025 11:09 AM
Bihar Assembly Elections: Calculation begins in JDU regarding seats and candidates! Discussion on two types of categories inside

पटना। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में राजनीतिक हलचल लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच जदयू ने अपने दल के संभावित प्रत्याशियों को यह आश्वस्त कर दिया है कि अधिसंख्य सीटों पर किसी तरह की बदलाव की गुंजाइश नहीं है। सीटों को लेकर दो तरह की श्रेणी पर अंदरखाने में चर्चा है। पहली श्रेणी वह है जहां सीट के साथ-साथ प्रत्याशी का नाम भी तय है। वहीं दूसरी श्रेणी वह है जहां सीट तो तय है पर प्रत्याशी के नाम पर थोड़ी अगर-मगर जरूर है। चर्चा यह भी है कि जदयू अपने लिए लगभग तय सीटों पर 2020 के चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे प्रत्याशियों को भी मौका दे सकता है। खबरों की मानें तो सीट पर मुहर और प्रत्याशी भी तय श्रेणी वाले विधानसभा क्षेत्रों की संख्या एक दर्जन से ऊपर है। इसमें सबसे पहला नाम समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र का है जहां से इस बार भी जदयू की टिकट पर विजय चौधरी मैदान में होंगे। पूर्णिया जिले के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र से लेशी सिंह, दरभंगा के बहादुरपुर से मदन सहनी, गोपालगंज के भोरे (सु.) से सुनील कुमार, बांका के अमरपुर से जयंत राज, महनार से उमेश कुशवाहा, नालंदा से श्रवण कुमार, अस्थावां से जितेंद्र कुमार, राजगीर (सु.) से कौशल किशोर, गोपालपुर से नरेंद्र कुमार नीरज, मटिहानी से राजकुमार, झाझा से दामोदर रावत, वैशाली से सिद्धार्थ पटेल, सोनवर्षा से रत्नेश सदा, सुपौल से बिजेंद्र प्रसाद यादव, हरलाखी से सुधांशु शेखर, बाबूबरही से मीना कुमारी, फुलपरास से शीला मंडल, बाजपट्टी से रंजू गीता व आलमनगर से नरेंद्र नारायण यादव, मोकामा से अनंत सिह, जगदीशपुर से भगवान सिंह कुशवाहा, सुल्तानंगज से ललित नारायण मंडल, राजपुर से संतोष कुमार निराला, बेलागंज से मनोरमा देवी व वाल्मीकिनगर से धीरेंद्र प्रताप सिंह का नाम जदयू से तय माना जा रहा।


संबंधित आलेख: