बिहार विधानसभा चुनावः जेडीयू ने जारी की पहली लिस्ट! 57 नामों में अनंत सिंह भी

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल लगातार तेज होती जा रही है। इस बीच नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 57 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। खास बात यह है कि उन चार सीटों पर भी जेडीयू ने उम्मीदवार उतारे हैं जिन पर एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान दावा कर रहे थे। जेडीयू की लिस्ट के मुताबिक सोनबरसा से रत्नेश सदा, मोरवा से विद्यासागर निषाद, एकमा से धूमल सिंह और राजगीर से कौशल किशोर को उम्मीदवार बनाया गया है। इस लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। मंत्री विजय कुमार चौधरी को सराय रंजन से टिकट दिया गया है। आलमनगर से नरेंद्र नारायण यादव, बिहारीगंज से निरंजन कुमार मेहता, सिंघेश्वर से रमेश ऋषि देव, मधेपुरा से कविता साहा, महिषी से गंधेश्वर शाह और कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार को मैदान में उतारा गया है। जेडीयू की यह लिस्ट सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे पर बनी सहमति के बाद जारी की गई है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और बिहार के विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। वे पहले चरण में उम्मीदवारों के नामांकन में भी शामिल होंगे और कोसी इलाके में कैंप कर चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।