बिहार चुनावः महागठबंधन में सीट बंटवारे से पहले कांग्रेस ने दिखाई अपनी ताकत! 48 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों द्वारा लगातार प्रत्याशियों की सूची जारी की जा रही है। इसी क्रम में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 48 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। लिस्ट के मुताबिक कांग्रेस ने बिहार चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को कुटुम्बा से और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान को कदवा से मैदान में उतारा है। बता दें कि कांग्रेस, राजद, लेफ्ट और अन्य दलों के महागठबंधन की ओर से ये उम्मीदवारों की पहली लिस्ट है। अब तक महागठबंधन की ओर से घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग का भी ऐलान नहीं किया गया है। कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट चुनाव के पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख से एक दिन पहले जारी की है। लिस्ट में पहले चरण के लिए 24 और दूसरे चरण के लिए 24 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। हालांकिए अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कांग्रेस कुल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी और परिणाम 14 नवंबर को सामने आएंगे।