• Home
  • News
  • Bihar: Fearless criminals committed another crime! A young woman and a teenager were shot dead in Nalanda

बिहारः बेखौफ बदमाशों ने एक और वारदात को दिया अंजाम! नालंदा में सिर में गोली मारकर युवती व किशोर की हत्या

  • Awaaz Desk
  • July 07, 2025 09:07 AM
Bihar: Fearless criminals committed another crime! A young woman and a teenager were shot dead in Nalanda

नालंदा। बिहार में बेखौफ बदमाश खुलेआम आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बदमाशों को पुलिस का भी कोई डर नहीं है। राजधानी पटना से लेकर राज्य के विभिन्न जिलों में हत्या और अन्य अपराधों की कई घटनाएं सामने आ रही हैं। अब बिहार के नालंदा में भी डबल मर्डर के कारण सनसनी फैल गई है। यहां सिर में गोली मारकर एक युवती व किशोर की हत्या कर दी गई है। इस हत्याकांड को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी सरकार पर हमला बोला है और पुलिस पर निशाना साधा है। दरअसल ये पूरी घटना नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव से सामने आई है। यहां रविवार की देर शाम सिर में गोली मारकर युवती व किशोर की हत्या कर दी गई है। मृतका के परिजनों के मुताबिक गांव में कीर्तन हो रहा था। बच्चों का दूसरे टोला के बच्चों से विवाद हो गया। दूसरे पक्ष के लोगों ने आकर हमला कर दिया। इस दौरान युवती के सिर में गोली मार दी। एक किशोर की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई। नालंदा में अपराध की वारदात को लेकर पुलिस का बयान भी सामने आ गया है। पुलिस ने बताया कि डुमरावां गांव में कल दो समूहों के बीच झड़प और गोलीबारी में दो बच्चों की मौत हो गई, डीएसपी राम दुलार प्रसाद ने कहा कि झड़प हुई थी। पांच से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है और छापेमारी की जा रही है। पुलिस गांव (डुमरावां) में कैंप कर रही है।


संबंधित आलेख: