• Home
  • News
  • Bihar: PM Modi will visit Gaya on 22nd August! Will inspect the world class junction, two new trains will be inaugurated

बिहारः गया दौरे पर 22 अगस्त को आएंगे पीएम मोदी! विश्वस्तरीय जंक्शन का करेंगे निरीक्षण, दो नई ट्रेनों का होगा शुभारंभ

  • Awaaz Desk
  • August 20, 2025 01:08 PM
 Bihar: PM Modi will visit Gaya on 22nd August! Will inspect the world class junction, two new trains will be inaugurated

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 22 अगस्त को बिहार के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान उनके प्रस्तावित गया जी दौरे को लेकर रेल प्रशासन अलर्ट मोड में है। सुरक्षा के मद्देनजर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जा रही है। इस दौरान पीएम गया जंक्शन से दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। बुधवार को डीडीयू मंडल के डीआरएम उदय सिंह मीणा गया जंक्शन पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर गया जंक्शन के रेल अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। डीआरएम ने उद्घाटन समारोह की तैयारियों के साथ-साथ स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। गौरतलब है कि करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से गया जंक्शन को विश्वस्तरीय स्वरूप देने का काम चल रहा है। मीडिया से बात करते हुए डीआरएम उदय सिंह मीणा ने बताया कि भारत सरकार और भारतीय रेल लगातार यात्रियों के लिए नई सौगातें दे रही है। उन्होंने कहा कि 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया से गया-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और कोडरमा-वैशाली मेमू ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि गया जंक्शन के साथ-साथ अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी-ऑन-सोन, सासाराम, भभुआ और दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) पर भी उद्घाटन समारोह आयोजित होगा। डीआरएम ने कहा कि नई दिल्ली के लिए शुरू की जा रही अमृत भारत एक्सप्रेस 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। यह नॉन-एसी ट्रेन होगी, लेकिन इसमें यात्रियों को एसी जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। बिहार से बड़ी संख्या में नौकरीपेशा लोग और छात्र दिल्ली आते-जाते हैं, उन्हें ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। इसके अलावा बुद्ध सर्किट के तहत बड़ी संख्या में गया आने वाले सैलानियों की सुविधा को भी ध्यान में रखा गया है।


संबंधित आलेख: