• Home
  • News
  • Bihar: Prime Minister Modi will be given a grand welcome in Gaya on August 22! Two waterproof stages are being prepared in MU campus

बिहारः गया में प्रधानमंत्री मोदी का 22 अगस्त को होगा भव्य स्वागत! एमयू कैंपस में तैयार हो रहे दो वाटरप्रूफ मंच

  • Awaaz Desk
  • August 12, 2025 09:08 AM
Bihar: Prime Minister Modi will be given a grand welcome in Gaya on August 22! Two waterproof stages are being prepared in MU campus

पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 22 अगस्त को बिहार के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान जहां वह मगध विश्वविद्यालय परिसर में आम सभा को संबोधित करेंगे। वहीं कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। एमयू कैंपस में पीएम नरेंद्र मोदी की होने वाली आम सभा को लेकर जिला प्रशासन तीन हेलीपैड, 500 यूनिट शौचालय और पेयजल आपूर्ति के लिए 60 स्टैंड पोस्ट बनाने की योजना है। यहां दो वाटरप्रूफ मंच व पंडाल बनाया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली हैं। एमयू कैंपस में आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी की आम सभा में गया जिले के दस विधानसभा समेत जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, नवादा, पटना नालंदा समेत झारखंड के कई जिलों से कार्यकर्ता आएंगे। बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने पिछले दिनों जानकारी देते हुए बताया कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का 22 अगस्त को गयाजी में आगमन हो रहा है। हम सब मगधवासी उनके स्वागत के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हम सबों के लिए अपार खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री का बिहार का जब दौर होता है तब बिहार में विकास की नदियां बहती है। हाल में बिक्रमगंज, सिवान आए थे सभी स्थानों पर ऐतिहासिक रैली हुई थी। आने वाले 22 अगस्त को सारे रिकॉर्ड टूटेंगे। भगवान विष्णु की धरती गया, भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया और मां मंगला गौरी के पावन धरती पर जब आएंगे।


संबंधित आलेख: