बिहारः सनसनीखेज वारदात! खाद बीज व्यवसायी की पीट-पीटकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

दरभंगा। बिहार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र अंतर्गत बहेड़ा गांव में एक खाद-बीज व्यवसायी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मदन यादव के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह अपने चचेरे भाई की शादी की तैयारी के सिलसिले में गांव आया हुआ था। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात करीब 30 से 40 लोगों का एक समूह मदन यादव के घर पहुंचा और उसे खींचकर घर से करीब 500 मीटर दूर ले गया। वहां लाठी-डंडों से बेरहमी से उसकी पिटाई की गई। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे कुशेश्वरस्थान सीएचसी पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के कमर से एक देसी पिस्टल भी बरामद की है, जिसकी पुष्टि कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष अंकित चौधरी ने की है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी रामसकल यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक के भाई ललित यादव ने बताया कि मदन यादव परिवार सहित कुशेश्वरस्थान बाजार में रहता था और खाद-बीज की दुकान चलाता था। उसके दो बेटे और एक बेटी हैं। परिवार के मुताबिक, मदन मंगलवार को अपने गांव शादी की तैयारी के लिए आया था। तभी गांव के ही शिवधारी यादव, भूपी यादव, रामसकल यादव, लालमोहर यादव सहित करीब 40-50 लोगों ने उस पर हमला कर दिया। परिजनों ने गांव के ही सुजीत कुमार पर हत्या की साजिश में शामिल होने का भी आरोप लगाया है।