• Home
  • News
  • Bihar: The person who threatened to kill Union Minister Chirag Paswan has been arrested! The accused is mentally ill

बिहारः केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार! मानसिक रूप से बीमार है आरोपी

  • Awaaz Desk
  • July 13, 2025 10:07 AM
Bihar: The person who threatened to kill Union Minister Chirag Paswan has been arrested! The accused is mentally ill

समस्तीपुर। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई समस्तीपुर जिले की साइबर क्राइम टीम ने की है। बता दें कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी। अब पुलिस ने आरोपी को बेगूसराय से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के भिरहा वार्ड 7 निवासी मोहम्मद सलीम के 21 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मेराज के रूप में हुई है। मेराज ने ही बीते 11 जुलाई को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की कमेंट में चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। साइबर क्राइम डीएसपी दुर्गेश दीपक ने बताया कि 11 जुलाई को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम अकाउंट से जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले में पटना साइबर थाना में केस दर्ज किया गया था। समस्तीपुर लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष ने भी शिकायत दी थी। जांच के दौरान विभिन्न सोशल साइट की पेट्रोलिंग की गई, जिसमें साहिल सफीक नाम के एक यूजर का कमेंट से संबंध मिला। पूछताछ में साहिल ने बताया कि धमकी देने वाला आरोपी मानसिक रूप से बीमार है। साहिल सफीक ने ही मेराज के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के आधार पर आरोपी मेराज को बेगूसराय जिले के तेघरा से गिरफ्तार किया। फिलहाल आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाया गया।


संबंधित आलेख: