• Home
  • News
  • Bihar: Troubled by the moneylender, the whole family consumed poison! All died, only a seven-year-old innocent survived

बिहारः सूदखोर से परेशान होकर पूरे परिवार ने खाया जहर! सभी की मौत, सात साल के मासूम की बची जान

  • Awaaz Desk
  • July 20, 2025 01:07 PM
Bihar: Troubled by the moneylender, the whole family consumed poison! All died, only a seven-year-old innocent survived

नालंदा। बिहार से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां नालंदा में सूदखोर से परेशान होकर जहर खाने वाले परिवार के सभी सदस्यों की मौत हो गई। छह लोगों के परिवार में माता-पिता के साथ दो बेटियों और एक बेटे ने जहर खाया था। पहले दो बेटियों की मौत हुई फिर मां-बेटे ने भी दम तोड़ दिया और अगले दिन पिता की सांसें भी थम गईं। अब पूरे परिवार में सिर्फ सात साल का सत्यम बचा है। सत्यम को भी पिता ने जहर की गोली दी थी, लेकिन उसने गोली फेंक दी। इस वजह से उसकी जान बच गई। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को पकड़ लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। घटना नालंदा जिले के पावापुरी थाना क्षेत्र की है। यहां पूरी गांव के जल मंदिर के पास एक परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया था। परिवार में कुल छह लोग थे और सबसे छोटे बेटे सत्यम को छोड़कर सभी ने जहर खाया था। पूरा परिवार सूदखोरों से परेशान था, जो ब्याज के पैसों को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे। जहर खाने से परिवार के सभी पांच लोगों की हालत बिगड़ गई थी। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए विम्स लाया गया था।

यहां इलाज के दौरान शुक्रवार रात दो बेटियों की मौत हो गई और दूसरे दिन मां-बेटे की भी मौत हो गई थी। परिवार के मुखिया धर्मेंद्र कुमार दो दिन तक विम्स में भर्ती रहे। हालत बिगड़ने पर उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां शनिवार रात उनकी भी मौत हो गई। जहर खाने वालों में दुकानदार धर्मेंद्र कुमार, उनकी 38 वर्षीय पत्नी सोनी कुमारी, 14 साल की बेटी दीपा, 16 साल की अरिका और 15 साल का पुत्र शिवम कुमार शामिल है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। काली मंदिर के बाबा की इस कांड में भागीदारी देखी जा रही है। बाबा ने ही धर्मेंद्र को लोन पर पैसे दिलाए थे और आत्महत्या करने से पहले परिवार के सभी लोग बाबा के पास मंदिर में गए थे। इसके बाद वहीं पर खेत के पास जहर और कोल्ड ड्रिंक पी। एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। 


संबंधित आलेख: