• Home
  • News
  • Bihar will get a new gift of development! PM Modi will inaugurate and lay the foundation stone of various schemes in Bodh Gaya tomorrow on 22nd August

बिहार को मिलेगा विकास का नया तोहफ़ा! पीएम मोदी कल 22 अगस्त को बोधगया में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

  • Awaaz Desk
  • August 21, 2025 08:08 AM
Bihar will get a new gift of development! PM Modi will inaugurate and lay the foundation stone of various schemes in Bodh Gaya tomorrow on 22nd August

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 22 अगस्त को बिहार के दौरे पर रहने वाले हैं। इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक में बदलाव किया गया है। इस दौरान पीएम मोदी बोधगया में विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। साथ ही करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी कल शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे गया पहुंचेंगे, जहां वे 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इधर पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले 52 बार बिहार आ चुके हैं और यह उनका 53वां दौरा होगा। यह मेरी जानकारी है। प्रधानमंत्री बनने के बाद से वे विकसित भारत के लिए काम कर रहे हैं। अगर हमें भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो पूर्वांचल का विकास ज़रूरी है और पूर्वांचल के विकास के बिना भारत का विकास संभव नहीं है। गिरिराज ने कहा कि बिहार पूर्वांचल का प्रवेश द्वार है और बिहार के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है। मेरा मानना है कि जब भी पीएम मोदी इसी संकल्प के साथ बिहार आते हैं, बिहार के विकास में एक और मील का पत्थर जोड़ते हैं।


संबंधित आलेख: