• Home
  • News
  • BJP's new move in Bihar! Maithili Thakur may get the Alinagar ticket; Mithila's daughter's entry into politics could change the political equation.

बिहार में बीजेपी का नया दांव! मैथिली ठाकुर को मिल सकता है अलीनगर से टिकट, मिथिला की बेटी के राजनीति में उतरने से बदलेगा सियासी समीकरण

  • Awaaz Desk
  • October 14, 2025 11:10 AM
BJP's new move in Bihar! Maithili Thakur may get the Alinagar ticket; Mithila's daughter's entry into politics could change the political equation.

पटना। बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में नए चेहरे जुड़ने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी कड़ी में मंगलवार को लोकगायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक उन्हें दरभंगा की अलीनगर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है। सूत्र बताते हैं कि अलीनगर सीट से मौजूदा विधायक मिश्रीलाल यादव का टिकट कटना लगभग तय है और पार्टी इस सीट पर युवा और लोकप्रिय चेहरा लाने के मूड में है। मैथिली ठाकुर के सोशल मीडिया पर बड़े फैन बेस और मिथिला क्षेत्र में लोकप्रियता को देखते हुए बीजेपी उन्हें अपने प्रचार अभियान का चेहरा भी बना सकती है।अगर मैथिली ठाकुर को टिकट मिलता है तो यह पहली बार होगा जब बिहार की लोक-संस्कृति से जुड़ी कोई प्रसिद्ध गायिका सीधे राजनीतिक मैदान में उतरेंगी। मैथिली ने हाल ही में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और संगठन महासचिव विनोद तावड़े से मुलाकात की, जिसके बाद उनके पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए मैथिली ने कहा भी था कि बीजेपी नेताओं के साथ आधे घंटे तक बात हुई। बातचीत सकारात्मक रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हम एनडीए के समर्थन में हैं और हमेशा से बीजेपी मेरी प्राथमिकता रही है। मैथिली ने कहा था कि दिल्ली में काम के लिए रहती हूं। मेरी आत्मा बिहार से जुड़ी है। बिहार रहकर लोगों की सेवा करना चाहती हूं, विकास में योगदान देना चाहती हूं।
 


संबंधित आलेख: