चारधाम यात्राः धाम के लिए रवाना हुई बाबा केदार की पंचमुखी डोली! ऑफलाइन पंजीकरण हुए शुरू

रुद्रप्रयाग। बाबा केदार की पंचमुखी डोली आज अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओमकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गयी है। कल 27 अप्रैल को भगवान भैरवनाथ की पूजा-अर्चना की गई, जिसके बाद आज पौराणिक परम्परानुसार पूजा अर्चना के बाद केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली ने ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से प्रस्थान किया। आज डोली रात्रि प्रवास को लेकर प्रथम पड़ाव विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुुंचेगी। 29 अप्रैल को विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से रात्रि प्रवास के लिए द्वितीय पड़ाव फाटा को प्रस्थान होगी। 30 अप्रैल फाटा से रात्रि प्रवास के लिए तृतीय पड़ाव गौरा देवी मंदिर गौरीकुंड पहुंचेगी। एक मई की सायं को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम पहुंच जायेगी और 2 मई की सुबह शुक्रवार को प्रातः 7 बजे वृष लग्न में केदारनाथ धाम के कपाट तीर्थयात्रियों के दर्शनार्थ खोल दिए जायेंगे, जिसके साथ ही बाबा केदार की ग्रीष्मकालीन यात्रा का आगाज हो जायेगा। इधर चारधाम यात्रा के लिए आज से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं। हरिद्वार-ऋषिकेश समेत इन जगहों पर लगे काउंटर पर लोग पहुंच रहे हैं। सुबह से देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया।