उत्तराखण्डः ऊधम सिंह नगर जिले में अपराधियों के हौंसले बुलंद! पेट्रोल पंप पर बंदूकधारी बदमाशों ने की लूट, पुलिस महकमे में हड़कंप

किच्छा। ऊधम सिंह नगर जिले में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। आए दिन आपराधिक वारदातें सामने आ रहे हैं, जो कहीं न कहीं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं। ताजा मामला किच्छा कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है, यहां रुद्रपुर रोड पर बसंत गार्डन के निकट स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने लूट कर दी। दो बाइकों से आएं छः बदमाशों ने तमंचों के बल पर पंप के कर्मचारी उबैस और अनिल से 70 से 80 हजार रुपए की नगदी और एक मोबाइल लूट लिया गया। लूट की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी है।