• Home
  • News
  • Cricketer Akash Madhwal, who was a part of Mumbai team in IPL, reached Roorkee's Dhandhera, people warmly welcomed

उत्तराखंड: आईपीएल में मुंबई टीम का हिस्सा रहे क्रिकेटर आकाश मधवाल पहुंचे रुड़की के ढंढेरा, लोगों ने किया जोरदार स्वागत

  • Awaaz24x7 Team
  • May 30, 2023 01:05 PM
Cricketer Akash Madhwal, who was a part of Mumbai team in IPL, reached Roorkee's Dhandhera, people warmly welcomed

रुड़की। आईपीएल में मुंबई टीम का हिस्सा रहे आकाश मधवाल बीती देर शाम को अपने घर ढंढेरा पहुंचे, जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया, वही उनके कोच अवतार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर उनको बधाई दी, उनका कहना है कि आकाश ने इस ऊंचाई तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है और आने वाले समय में वो इन्डिया टीम में खेलेगा, क्योंकि उसकी मेहनत और गेंदबाजी भारतीय कैप्टन रोहित शर्मा को काफी पसन्द आई, इसलिए आकाश अपने क्षेत्र,राज्य और देश नाम क्रिकेट जगत में काफी ऊंचाइयों तक पहुंचने का काम करेगा।

बता दें कि आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद सोमवार की देर शाम क्रिकेटर आकाश मधवाल रुड़की के ढंडेरा पहुंचे, जहां पर क्षेत्रवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया, इस दौरान आकाश मधवाल के साथ उनके कोच अवतार सिंह भी मौजूद रहे जिनका क्षेत्रवासियों ने फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया, दरअसल रुड़की निवासी आकाश मधवाल आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेल रहे थे, इस दौरान लखनऊ सुपर जॉइंट्स के खिलाफ 3.3 ओवर में 5 रन देकर उन्होंने 5 विकेट झटके और आईपीएल इतिहास में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, वही आज आकाश के घर लौटने पर ढंडेरा में क्षेत्रवासियों ने कार्यक्रम का आयोजन कर उनका भव्य स्वागत किया, इस दौरान सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे, सबसे पहले आकाश ने अपनी मां का आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान आकाश मधवाल ने कहा कि आज घर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया है, इसको लेकर उन्हें बहुत खुशी है और वह सभी का आभार व्यक्त करते हैं, उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने कोच अवतार सिंह को दिया, उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेल कर उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है और 2 महीने में बड़े खिलाड़ियों के साथ उनके अनुभव बहुत अच्छे रहे हैं, उन्होंने कहा कि उनका अगला लक्ष्य भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना है, जिसके लिए वह निरंतर प्रयास कर रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, वही क्रिकेटर आकाश मधवाल के कोच अवतार सिंह ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनके द्वारा प्रशिक्षित किए गए खिलाड़ी विश्व रिकॉर्ड बना रहे हैं, यह बहुत बड़ी बात है, उन्होंने कहा कि आकाश ने नेट के ऊपर बहुत मेहनत की है और यह उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं, उन्हें पूरी उम्मीद है कि जल्द ही आकाश भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलेंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उस प्रतिभा को निकालने वाले की जरूरत है, जिसका जीता जागता उदाहरण ऋषभ पंत और आकाश मधवाल हैं।


 


संबंधित आलेख: