• Home
  • News
  • Big Breaking: Big update in Neha murder case! Now CID will investigate the case, hearing will be held in special court

Big Breaking: नेहा मर्डर केस में बड़ा अपड़ेट! अब CID करेगी मामले की जांच, स्पेशल कोर्ट में होगी सुनवाई

  • Awaaz Desk
  • April 22, 2024 12:04 PM
Big Breaking: Big update in Neha murder case! Now CID will investigate the case, hearing will be held in special court

नई दिल्ली। हुबली के नेहा मर्डर केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि उनकी सरकार ने इस केस की जांच सीआईडी को सौंपने का फैसला किया है। इससे पहले इस केस की जांच स्थानीय पुलिस कर रही थी। इसके साथ ही एक स्पेशल कोर्ट का गठन भी किया जाएगा, जिसमें केस की यथाशीघ्र सुनवाई होगी। इस हत्याकांड को लेकर लोगों में बहुत गुस्सा है। लोग जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आरोपी के लिए सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि हमने केस की जांच सीओडी (सीआईडी) को सौंप दी है। इसके लिए हम एक स्पेशल कोर्ट का गठन भी कर रहे हैं। यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि पुलिस समय से चार्जशीट दाखिल करे, ताकि कोर्ट उसके आधार पर जल्द से जल्द अपना फैसला दे सके। मैं उनके (नेहा के माता-पिता) घर पर नहीं जा सका। जिले के प्रभारी मंत्री और पार्टी कार्यकर्ता गए थे। एच के पाटिल (कानून मंत्री) भी जा रहे हैं। मैं भी जाऊंगा। इसके साथ ही सिद्धारमैया ने यह भी दावा किया है कि कांग्रेस शासन के दौरान राज्य में अपराध के मामलों में कमी आई है। उन्होंने कहा कि साल 2023 (कांग्रेस शासन) में 1295 अपराध के मामले थे। साल 2019-2022 तक बीजेपी शासन के 4 वर्षों के दौरान यह संख्या क्रमशः 1300, 1318, 1342 और 1370 थी। हम अपने कार्यकाल के दौरान सबको सुरक्षा देंगे। मैं नेहा की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। उसके परिजनों की हर मांग पर गौर कर रहे हैं।


संबंधित आलेख: