• Home
  • News
  • Defense Minister Rajnath Singh roared in the Bihar elections! He took a dig at the Grand Alliance's job promise, asking, "Tell me, where will you get the money from?"

बिहार चुनाव में गरजे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह! महागठबंधन के नौकरी वादे पर कसा तंज, पूछा- बताइए धन कहां से लाएंगे?

  • Awaaz Desk
  • November 04, 2025 10:11 AM
Defense Minister Rajnath Singh roared in the Bihar elections! He took a dig at the Grand Alliance's job promise, asking, "Tell me, where will you get the money from?"

पटना। रक्षामंत्री राजनान सिंह ने आज मंगलवार को वैशाली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन कायम हुआ है और इतने वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी मामला नहीं है। इस दौरान उन्होंने लोगों से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पक्ष में मतदान की अपील की और कहा कि राजग सरकार ने बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार को आगे बढ़ाने की सोच सिर्फ राजग ही रख सकता है। हमें मिलकर 'विकसित बिहार' बनाना है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में 11वें स्थान पर थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश अब पांचवे स्थान पर पहुंच गया है और जल्द तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। रक्षा मंत्री ने केंद्र की पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि संप्रग शासन के दौरान केंद्र सरकार ने बिहार को मात्र दो लाख करोड़ रुपये दिए थे, जबकि मोदी जी की सरकार ने पिछले 10 वर्षों में पंद्रह लाख करोड़ रुपये जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि राजग ने बिहार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम किया है। 


संबंधित आलेख: