• Home
  • News
  • The Lodara Gram Panchayat in Uttarkashi, Uttarakhand, has set an example! Serving alcohol at weddings will result in a fine of 51,000 rupees, and the entire village will socially boycott those who violate the rules.

उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी में मिसाल बनी लोदाड़ा ग्राम पंचायत! शादी-ब्याह में शराब परोसने पर लगेगा 51 हजार का जुर्माना, नियम तोड़ने वालों का पूरा गांव करेगा सामाजिक बहिष्कार

  • Awaaz Desk
  • November 04, 2025 09:11 AM
The Lodara Gram Panchayat in Uttarkashi, Uttarakhand, has set an example! Serving alcohol at weddings will result in a fine of 51,000 rupees, and the entire village will socially boycott those who violate the rules.

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के विकासखंड डुंडा के लोदाड़ा गांव के ग्रामीणों ने एक ऐसी पहल शुरू की है, जिसकी सराहना हर तरफ हो रही है। यहां एक आम बैठक में ग्राम प्रधान कविता बुटोला सहित अन्य लोगों ने निर्णय लिया कि अब शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों में शराब नहीं परोसी जायेगी और शराब परोसने वालों पर 51 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि  इसके बाद भी अगर कोई ग्रामीण नियमों को नहीं मानता है, तो पूरा गांव उसका बहिष्कार करेगा। बैठक में तय किया गया कि शादी विवाह, चूड़ाकर्म संस्कार आदि कार्यक्रमों में शराब नहीं परोसी जाएगी। बैठक में इन समारोह में शराब परोसने पर प्रतिबंध का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। ग्राम प्रधान कविता बुटोला ने कहा कि अगर किसी भी परिवार के यहां विवाह और चूड़ाक्रम संस्कार कार्यक्रम में शराब के सेवन की शिकायत मिली, तो उसके कार्यक्रम में कोई भी ग्रामवासी शमिल नहीं होगा। इसके साथ परिवार पर 51 हजार रुपये जुर्माना दंड के तौर पर लगेगा। ऐसे परिवार का पूरी तरह से सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। वहीं दंडित परिवार भी ग्राम वासियों के किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने का अधिकारी नहीं होगा। लोगों का कहना है कि पूर्व में गांव में हुए शादी समारोह में जब-जब भी लोगों को शराब परोसी गई, तब अक्सर लोगों में लड़ाई-झगड़े हुए हैं। इसकी वजह से लोगों में डर का माहौल भी बन गया है। वहीं लोग अपने बच्चों और युवाओं के भविष्य को लेकर भी खौफ में हैं कि यदि शराब का चलन इसी तरह से चलता रहा तो बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। इसके लिए गांव के हित को देखते हुए यहां निर्णय लिया गया है।


संबंधित आलेख: