• Home
  • News
  • The Grand Alliance is making a big move in the Bihar elections! Tejashwi Yadav said, "As soon as the government is formed, every woman will receive Rs 30,000 on January 14th."

बिहार चुनाव में महागठबंधन का बड़ा दांव! तेजस्वी यादव बोले- सरकार बनते ही हर महिला के खाते में 14 जनवरी को आएंगे 30 हजार रुपये

  • Awaaz Desk
  • November 04, 2025 08:11 AM
The Grand Alliance is making a big move in the Bihar elections! Tejashwi Yadav said, "As soon as the government is formed, every woman will receive Rs 30,000 on January 14th."

पटना। बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है। तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में वादा किया कि सरकार सरकार बनते ही माई-बहिन मान योजना लागू कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी के दिन पूरे एक साल का 30 हजार रुपये माताओं-बहनों के खाते में डालने का काम हम करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि जीविका दीदियों का जितना शोषण इस सरकार में हुआ है, उनको कुछ नहीं मिला है। दावा किया कि इस बार जनता बदलाव मूड में है और जनता पुरानी सरकार को उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने कहा कि जीविका दीदी जो कम्युनिटी मोबिलाइजर्स हैं, उनको स्थायी करेंगे और 30 हजार मानदेय करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि जो कैडर (जीविका दीदी) हैं, उनके लिए भी दो हजार रुपये प्रतिमाह देंगे। पांच लाख का बीमा कराएंगे और इंट्रेस्ट माफ करेंगे। उन्होंने पुरानी पेंशन योजना लागू करने का भी वादा किया। तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि पुलिसकर्मी हों, शिक्षक हों, स्वास्थ्यकर्मी हों या अन्य कर्मचारी हों, उनकी ट्रांसफर पोस्टिंग गृह जनपद से 70 किलोमीटर के दायरे में ही कराया जाएगा। उन्होंने किसानों के लिए भी बड़ा ऐलान किया। महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो धान की फसल पर एमएसपी के अलावा प्रति क्विंटल तीन सौ रुपये, गेहूं पर प्रति क्विंटल चार सौ रुपये बोनस दिया जाएगा।


संबंधित आलेख: