• Home
  • News
  • The administration's bulldozer once again targets encroachers in Uttarakhand! An illegal shrine built on government land in the Ranipur area of ​​Haridwar was demolished.

उत्तराखण्ड में अतिक्रमणकारियों पर फिर चला प्रशासन का बुलडोजर! हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बनी अवैध दरगाह ढहाई गई

  • Awaaz Desk
  • November 04, 2025 10:11 AM
The administration's bulldozer once again targets encroachers in Uttarakhand! An illegal shrine built on government land in the Ranipur area of ​​Haridwar was demolished.

हरिद्वार। हरिद्वार में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई हुई है। यहां रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के पथरी रोह पुल के पास करीब दो बीघा सरकारी जमीन पर बनी अवैध दरगाह पर आज प्रशासन का बुलडोजर चला। इससे पहले सिंचाई विभाग ने दरगाह प्रबंधक को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन निर्धारित समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसके बाद आज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज हरिद्वार मंे प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान प्रशासनिक अमले के साथ भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी संपत्ति पर किसी भी तरह का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
 


संबंधित आलेख: