• Home
  • News
  • Government and organization put in all their strength to make PM Modi's Pithoragarh visit a success! CM Dhami himself took charge

पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे को सफल बनाने के लिए सरकार और संगठन ने झोंकी ताकत! सीएम धामी ने खुद संभाला मोर्चा

  • Tapas Vishwas
  • October 10, 2023 12:10 PM
Government and organization put in all their strength to make PM Modi's Pithoragarh visit a success! CM Dhami himself took charge

पिथौरागढ़ के दौरे पर आ रहे पीएम मोदी के स्वागत के लिए जोरदार तैयारियां चल रही हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी हर तैयारी को खुद परख रहे हैं। सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी साये की तरह लगे हैं। डीडीहाट विधायक विशन सिंह चुफाल और अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट के सांसद अजय टम्टा भी पीएम के सभा स्थल की तैयारी को सजाने संवारने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दे रहे हैं। इसके साथ ही केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी पूरी ताकत झोंक रखी है। 

गुरुवार 12 अक्टूबर को उत्तराखंड वासियों का दिन यादगार रहने वाला है। इस दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ पहुंच रहे हैं।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिथौरागढ़ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में विशाल जनसभा है। जनसभा के लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं राज्य के साथ ही केंद्रीय मत्री भी पीएम के दौरे को सफल बनाने में जुटे हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद पीएम की जनसभा की तैयारियों को अपने सामने पूरा करा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर उत्तराखंड सरकार की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिन पहले ही पिथौरागढ़ पहुंच चुके हैं। सीएम धामी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। पिथौरागढ़ के बीजेपी ऑफिस में लंबे समय बाद मंगलवार को भारी चहल पहल थी. यहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। सीएम धामी ने प्रत्येक कार्यकर्ता को पीएम मोदी की जनसभा और पूरे दौरे को लेकर जिम्मेदारियां बांटीं। बैठक के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिथौरागढ़ के रामलीला मैदान पहुंचे। यहीं पर 12 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा होने वाली है. जनसभा स्थल पर भव्य मंच सजाया जा रहा है। बड़ी संख्या में श्रमिक मंच तैयार करने में लगे हैं। सीएम धामी रामलीला मैदान पर जनसभा की तैयारियों की कमान संभाल रहे बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देते देखे गए। 


संबंधित आलेख: