• Home
  • News
  • Haldwani: Commendable initiative of USR Indu Samiti! Aadhar cards made for handicapped children, got support from district administration

हल्द्वानीः यूएसआर इन्दु समिति की सराहनीय पहल! दिव्यांग बच्चों के बनवाए आधार कार्ड, जिला प्रशासन का मिला सहयोग

  • Awaaz Desk
  • April 07, 2025 12:04 PM
Haldwani: Commendable initiative of USR Indu Samiti! Aadhar cards made for handicapped children, got support from district administration

हल्द्वानी। यूएसआर इन्दु समिति, बसई, पीरूमदारा, रामनगर द्वारा विशेष रूप से सक्षम एवं संरक्षित बाल गृहों में निवासरत बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी, नैनीताल को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिलाधिकारी द्वारा इस विषय की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए विशेष संवेदनशीलता के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में सोमवार 7 अप्रैल को यूएसआर इन्दु समिति परिसर में एक विशेष आधार पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 22 विशेष रूप से सक्षम एवं दिव्यांग बच्चों का आधार पंजीकरण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। चूंकि इन बच्चों को शारीरिक अथवा मानसिक कारणों से आधार पंजीकरण केंद्रों तक ले जाना अत्यंत कठिन और असुविधाजनक होता, अतः जिला प्रशासन द्वारा विशेष संवेदनशीलता दिखाते हुए आधार पंजीकरण टीम को समस्त आवश्यक उपकरणों सहित संस्था परिसर में ही भेजा गया। यह व्यवस्था बच्चों की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए की गई, जिससे उन्हें सुरक्षित, सुलभ एवं सम्मानजनक वातावरण में यह महत्त्वपूर्ण सेवा प्राप्त हो सकी।

पंजीकरण की समस्त प्रक्रिया संस्था के सहयोग से अत्यंत सुगम, व्यवस्थित और सहज रूप में संपन्न कराई गई, जिससे बच्चों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा और आधार पंजीकरण का कार्य निर्विघ्न रूप से पूर्ण हुआ। आधार पंजीकरण पूर्ण हो जाने के पश्चात अब ये सभी बच्चे भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे—आयुष्मान भारत योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना आदि का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इन योजनाओं के माध्यम से उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सामाजिक सुरक्षा एवं कौशल विकास जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं प्राप्त होंगी, जिससे उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा तथा वे आत्मनिर्भर भविष्य की ओर अग्रसर होंगे तथा समान अवसरों के साथ समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे। यू.एस.आर. इन्दु समिति ने इस मानवीय एवं सराहनीय पहल के लिए जिला प्रशासन, नैनीताल का हार्दिक आभार व्यक्त किया है तथा यह आशा प्रकट की है कि भविष्य में भी इसी प्रकार का सहयोग प्राप्त होता रहेगा |


संबंधित आलेख: