• Home
  • News
  • The courage of miscreants is high in Uttarakhand! Medical store owner beaten with sticks, incident captured in CCTV

उत्तराखण्ड में बदमाशों के हौंसले बुलंद! मेडिकल स्टोर स्वामी को लाठी डंडों से पीटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

  • Awaaz Desk
  • April 15, 2025 11:04 AM
The courage of miscreants is high in Uttarakhand! Medical store owner beaten with sticks, incident captured in CCTV

रुड़की। रुड़की के पिरान कलियर में सोहलपुर रोड पर एक मेडिकल स्टोर स्वामी को युवकों ने लाठी डंडो से मारपीट कर घायल कर दिया। पूरी घटना मेडिकल स्टोर पर लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद हो गई है। मामले में फिलहाल दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जबकि एक की तलाश की जा रही है। बता दें कि आसिफ़ निवासी मुक़र्रबपुर पिरान कलियर का सोहलपुर रोड पर मेडिकल स्टोर हैं। बीती शाम वह अपने मेडिकल स्टोर पर बैठा हुआ था। देर शाम कुछ युवक हाथों में लाठी डंडे लेकर मेडिकल स्टोर में घुसकर गए और उस पर लाठियों से हमला कर घायल कर दिया। मारपीट की घटना मेडिकल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं। वीडियो में मेडिकल स्वामी उनसे इधर उधर बचने का प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन आरोपी लगातार उस पर लाठी डंडों से हमला कर रहे हैं। शोर शराबा होने पर आसपास के दुकानदार को आता देख आरोपी धमकी देकर मोके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल भेजा, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया हैं। वहीं एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि कलियर में मेडिकल स्टोर स्वामी के साथ मारपीट हुई है, दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। एक युवक की तलाश जारी है साथ ही मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।


संबंधित आलेख: