• Home
  • News
  • Heavy rains disrupt normal life in Bihar; roads in Patna cave in, hospitals flooded.

बिहार में आफत की बारिश से जनजीवन ठप! पटना की सड़क धंसी, अस्पताल जलमग्न

  • Awaaz Desk
  • October 04, 2025 11:10 AM
Heavy rains disrupt normal life in Bihar; roads in Patna cave in, hospitals flooded.

पटना। बिहार में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है, यहां पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, गोपालगंज, पूर्णिया समेत कई जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित नजर आ रहा है। हालात ये हैं कि पटना में मीठापुर फ्लाईओवर की सड़क धंस गई। गोपालगंज में अस्पताल में बारिश का पानी घुस गया। सारण, रोहतास और मुजफ्फरपुर में रेलवे ट्रैक के ऊपर बारिश का पानी चढ़ गया है। रोहतास में दलित बस्ती में 15 मकान गिर गए हैं। कई जिलों में सड़कों पर घुटने भर पानी भर गया है। लोगों परेशान हैं। छपरा-सीवान रेल खंड के एकमा स्टेशन के पास मेन लाइन पर पेड़ गिरने से छह घंटे से अपलाइन बंद है। इधर सारण और गोपालगंज में खराब मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी ने शनिवार को स्कूल बंद करने की चिट्ठी जारी कर दी है। बेतिया में आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं गोपालगंज और आरा में एक युवक की जान वज्रपात की चपेट में आने से चली गई। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने सारण, मुजफ्फरपुर, सुपौल में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर वैशाली, दरभंगा और मधुबनी जिले में अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार चार और पांच अक्टूबर को पूरे बिहार में अधिकांश स्थानों पर बारिश के आसार हैं। वहीं छह अक्टूबर को उत्तर.पश्चिम बिहार, दक्षिण पश्चिम बिहार अनेक स्थानों पर बारिश के आसार हैं। सात अक्टूबर से मौसम ठीक होने के आसार हैं। 


संबंधित आलेख: