• Home
  • News
  • Holi celebrations in Devbhoomi! Holi Milan ceremony organized at CM residence, Chief Minister Dhami danced with folk artists

देवभूमि में होली की धूम! सीएम आवास पर आयोजित हुआ होली मिलन समारोह, लोक कलाकारों के साथ थिरके मुख्यमंत्री धामी

  • Awaaz Desk
  • March 13, 2025 08:03 AM
Holi celebrations in Devbhoomi! Holi Milan ceremony organized at CM residence, Chief Minister Dhami danced with folk artists

देहरादून। देवभूमि उत्तराखण्ड में होली की धूम मची हुई है। हर तरफ उत्साह और उल्लास का माहौल है और हर कोई होली के रंगों में रंगा हुआ है। जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं और लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री आवास में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शिरकत की और एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान मुख्यमंत्री आवास में जहां लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी, वहीं उत्तराखंड के लोक कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में रंगारंग कार्यक्रमों से समां बांध दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी लोक कलाकारों के साथ जमकर ठुमके लगाए। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने देश, प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्यौहार आपसी प्रेम और सौहार्द का त्यौहार है, इसलिए हमें एकजुट होकर एक-दूसरे का साथ देना है और एक साथ मिलकर राज्य को आगे बढ़ाना है।


संबंधित आलेख: