• Home
  • News
  • Nainital: An "on-the-spot" painting competition is held! Children are enthusiastic, with results announced on October 15th.

नैनीतालः ‘ऑन द स्पॉट’ पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित! बच्चों में दिखा उत्साह, 15 अक्टूबर को आयेंगे परिणाम

  • Awaaz Desk
  • October 12, 2025 11:10 AM
Nainital: An "on-the-spot" painting competition is held! Children are enthusiastic, with results announced on October 15th.

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में ‘ऑन दा स्पॉट’ पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस दौरान प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता का परिणाम 15 अक्टूबर को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। आज यहां डीएसए मैदान में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें नगर के विभिन्न स्कूलों के लगभग 1000 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। शारदा संघ क्लब की तरफ से आयोजित 55वीं पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा 1 से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में बच्चों को अलग-अलग ग्रुप में पेंटिंग के लिए सब्जेक्ट दिया गया था। दो घंटे के भीतर प्रतिभागी ने अपनी पेंटिंग बनाकर जमा करनी थी। आयोजकों ने बताया कि ये प्रतियोगिता वर्ष 1958 में शुरू हुई, जब इसमें शहर के केवल 60 बच्चों ने प्रतिभाग किया था। समय के साथ इसकी प्रतिष्ठा बड़ी और इस लगभग 1000 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। बच्चों को इस प्रतियोगिता का खास इंतजार रहता है।


संबंधित आलेख: