नैनीतालः बाइक रेंटल एसो. ने तल्लीताल थानाध्यक्ष से की मुलाकात! क्रिसमस और थर्टी फस्ट को लेकर हुई चर्चा, वाहन चालकों से की विशेष अपील
नैनीताल। बाइक रेंटल एसोसिएशन नैनीताल द्वारा तल्लीताल थानाध्यक्ष से मुलाकात कर क्रिसमस और थर्टी फस्ट को लेकर वार्तालाप की गयी। इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने थानाध्यक्ष को जैमर भेंट किए। कहा कि क्रिसमस और थर्टी फस्ट के मौके पर यातायात व्यवस्था बनी रहे इसके लिए विशेष प्लान तैयार किया जाए, ताकि किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं एसोसिएशन ने सभी टैक्सी चालकों से यातायात नियमों का पालन करने और सड़क किनारे वाहनों को खड़ा न करने की अपील की है। इस दौरान बाइक रेंटल अध्यक्ष संजय सिरोही, उपाध्यक्ष तारीख खान, महासचिव नितिन जाटव, उप सचिव यावर खान, कमल, मनीष, ललित, मोहन आदि मौजूद रहे।