• Home
  • News
  • Nainital: Koota delegation met CM Dhami! Informed about the problems of teachers, submitted memorandum regarding the condition of roads

नैनीतालः सीएम धामी से मिला कूटा का शिष्टमंडल! शिक्षकों की समस्याओं से कराया अवगत, मार्गों की बदहाली को लेकर सौंपा ज्ञापन

  • Awaaz Desk
  • June 18, 2024 09:06 AM
Nainital: Koota delegation met CM Dhami! Informed about the problems of teachers, submitted memorandum regarding the condition of roads

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट कर शिक्षकों की विभिन्न समस्या से उन्हें अवगत करवाया। कूटा ने मुख्यमंत्री के नैनीताल प्रवास के दौरान नैनीताल क्लब नैनीताल में मुलाकात कर ज्ञापन दिया। कूटा ने कहा कि ऐसे प्राध्यापकों को जिन्हें 10 वर्ष प्रोफेसर के रूप में पूर्ण हो गए हैं को वेतन लेवल 15 यूजीसी नियमानुसार दिया जाना चाहिए। उच्च शिक्षा उत्तराखंड में संविदा अतिथि शिक्षकों को यूजीसी नियमानुसार 50,000 प्रतिमाह दिया जाय तथा माननीय उच्च न्यायालय ने निर्णयानुसार 10 वर्ष संविदा/अतिथि शिक्षकों के रूप में कार्य कर चुके शिक्षकों को नियमतीकरण के लिए शासनदेश जारी किया जाए। कहा कि नैनीताल के अांतरिक मार्गों पर बहुत बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है इनके उपचार के लिए संबंधित को आदेशित करने की कृपा करें। शिष्टमंडल में अध्यक्ष के साथ विधायक सरिता आर्य, प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार, डॉ. भुवन चन्द्र आदि मौजूद रहे।


संबंधित आलेख: