• Home
  • News
  • Nainital: Newly appointed District Magistrate Lalit Mohan Raiyal assumes charge and lists priorities

नैनीतालः नवनियुक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने ग्रहण किया कार्यभार! गिनाई प्राथमिकताएं

  • Awaaz Desk
  • October 14, 2025 08:10 AM
Nainital: Newly appointed District Magistrate Lalit Mohan Raiyal assumes charge and lists priorities

नैनीताल। नैनीताल में नवनियुक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता सरकार की विकास योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना होगा। जिलेभर में चल रहे विकास कार्यों को तेजी से पूरा कराया जाएगा। पारदर्शिता का विशेष ध्यान दिया जाएगा। कहा कि नैनीताल की लोअर माल रोड का ट्रीटमेंट समय से पूरा करने के लिए सभी संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया जाएगा, ताकि आने वाले पर्यटक सीजन में पर्यटकों को कोई असुविधा न हो। बता दें कि नवनियुक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल को नैनीताल जिले में कार्य करने का लंबा अनुभव है। रयाल इससे पहले एडीएम व सीडीओ नैनीताल, सीडीओ उत्तरकाशी, आरएफसी कुमाऊं, गन्ना आयुक्त उत्तराखंड व अपर सचिव मुख्यमंत्री, सचिव कार्मिक व स्टाफ ऑफिसर चीफ सेक्रेटरी के पद पर कार्य कर चुके हैं।


संबंधित आलेख: