नैनीतालः नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर आक्रोश! विहिप और हिन्दूवादी संगठनों ने की बड़ी बैठक, 6 मई को आंदोलन का ऐलान

नैनीताल। नैनीताल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर प्रदेशभर में रोष देखने को मिल रहा है। इस दौरान आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। इसी क्रम में आज विश्व हिंदू परिषद व हिंदूवादी संगठनों ने नैनीताल के हंसकीर्ति आश्रम में बैठक आयोजि की। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा के प्रांतीय मंत्री यशपाल राजहंश ने 30 अप्रैल को नगर में घटित घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कुछ असामाजिक तत्व मां नन्दा देवी के आंचल नैनीताल को खराब करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी को फांसी की सजा दिए जाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद 6 मई को संवैधानिक मर्यादा में रहकर एक आंदोलन करेगी, ताकि ऐसी मानसिकता वाले लोगों को हिंदुओं की तरफ संदेश दिया जा सके कि कुंठित मानसिकता को बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा।