• Home
  • News
  • Nainital: Research student Manisha gave the final oral examination of PhD! On becoming the Head of the Department, Prof. Tiwari honored

नैनीतालः शोध छात्रा मनीषा ने दी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा! विभागाध्यक्ष बनने पर प्रो. तिवारी का हुआ सम्मान

  • Awaaz Desk
  • January 04, 2025 12:01 PM
Nainital: Research student Manisha gave the final oral examination of PhD! On becoming the Head of the Department, Prof. Tiwari honored

नैनीताल। डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में आज महिला कॉलेज हल्द्वानी की शोध छात्रा मनीषा भंडारी ने अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी। ऑनलाइन माध्यम से संपन्न इस परीक्षा में  दिल्ली विश्वविधालय के वनस्पति शास्त्री प्रो. प्रेम लाल उनियाल एक्सपर्ट के रूप में शामिल हुए। मनीषा ने अपना शोध कार्य प्रो. एसडी तिवारी के निर्देशन में पूर्ण की तथा ब्रायएक्सफ्लोलोरेशन एंड  फाइटोसोसियोलॉजिका एनालिसिस ऑफ सेंड्स देवदारा रॉक्स लौडेन फॉरेस्ट ऑफ लोहाघाट उत्तराखंड इन कुमाऊं हिमालय विषय पर    शोध कार्य किया। विभागाध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी ने मौखिक परीक्षा संपन्न कराई। इससे पूर्व प्रो. ललित तिवारी के विभागाध्यक्ष बनने पर प्रो. एसडी तिवारी एवं शोध छात्रों ने पुष्प गुच्छ भेट कर उनको सम्मानित किया।  मौखिकी परीक्षा में डीन साइंस प्रो. चित्रा पांडे, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. नीरजा  पांडे, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. एस एस बरगलि, प्रो. किरण बरगलि, प्रो. सुषमा  टम्टा, प्रो. नीलू, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. कपिल, डॉ. प्रभा, डॉ. हर्ष चौहान, डॉ. हिमानी कार्की, डॉ. नवीन पांडे, विशाल बिष्ट, वसुंधरा, अदिति, आनंद कुमार, रुचि, नेहा बिनवाल सहित जगदीश पपने, शोध छात्र उपस्थित रहे।


संबंधित आलेख: