उत्तराखण्डः उत्तरकाशी के सिल्ला गांव में भीषण अग्निकाण्ड! गौशाला में धधकी आग, 6 पशुओं की झुलसकर मौत
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के सिल्ला गांव से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां सुबह-सुबह एक बड़ा अग्निकाण्ड हो गया। गौशाला में अचानक उठी आग की लपटों ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। इस दौरान आग की चपेट में आने से छह मवेशियों की झुलसने से मौत हो गई। वहीं गौशाला में रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। राजस्व विभाग के उप राजस्व निरीक्षक राकेश भट्ट ने बताया कि सिल्ला गांव में शैलेन्द्र पुत्र मंगल सिंह के गौशाला में आग लगने की सूचना मिली। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल आपदा प्रबंधन कार्यालय को दी। उन्होंने बताया कि आग के कारण गौशाला सहित छह मवेशी जलकर मर गए। कहा कि मौके के लिए पशु विभाग की टीम भी रवाना हुई है। नुकसान का आकलन कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले मोरी ब्लॉक के कई गांवों में आग लगने के कारण मकान और गौशालाएं जलकर राख हो गई थी। बीते महीने पहले आराकोट बंगाण क्षेत्र के ग्राम डामटी थुनारा में भी आग लगने एक तीन मंजिला आवासीय भवन पूरी तरह जलकर राख हो गया था। आग की चपेट में आने से घर में रखा राशन, घरेलू सामान, नकदी और मवेशी भी जल गए थे। वहीं मोरी ब्लॉक के ग्राम सट्टा में अग्निकांड से दो आवासीय भवन क्षतिग्रस्त और एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी।