उत्तराखण्ड में नाम को लेकर बवालः कोटद्वार में कपड़ों की दुकान पर ‘बाबा’ नाम देख भड़के हिन्दूवादी संगठन! सड़क पर हुआ जमकर हंगामा और नारेबाजी
पौड़ी गढ़वाल। कोटद्वार में उस समय खासा हंगामा हो गया, जब पटेल मार्ग पर स्थित एक कपड़ों की दुकान के नाम को लेकर लोगों ने विरोध जताया। देखते ही देखते मामूली नोकझोंक सड़कों पर तनावपूर्ण हालात में बदल गई। घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ युवक पटेल मार्ग स्थित एक कपड़ों की दुकान पर पहुंचकर दुकान का नाम बाबा रखे जाने का विरोध करते नजर आ रहे हैं। युवक दुकानदार से यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि बाबा नाम रखने का अधिकार केवल हिंदू समुदाय के लोगों को है। इस पर दुकानदार ने स्पष्ट किया कि उनकी दुकान पिछले 30 वर्षों से इसी नाम से संचालित हो रही है। साथ ही उसने कहा कि यदि किसी भी समुदाय को इस नाम से आपत्ति है, तो वे बोर्ड हटाने के लिए तैयार हैं। वहीं इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच सड़क पर तीखी बहस शुरू हो गई, जो बाद में हाथापाई में बदलने लगी। स्थिति बिगड़ती देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। समय रहते हस्तक्षेप न होता, तो हालात और गंभीर हो सकते थे। बजरंग दल के सदस्यों ने दुकान के नाम को लेकर आपत्ति जताते हुए मौके पर हंगामा किया और नाम बदलने की मांग की। इस दौरान दुकान के बाहर काफी देर तक नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन होता रहा। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इस घटनाक्रम का विरोध किया, जिसके बाद बजरंग दल के सदस्य वहां से लौट गए। घटना के बाद से इलाके में चर्चाओं का माहौल गर्म है और लोगों के बीच इस विषय को लेकर तरह.तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। वहीं कोतवाली प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। किसी भी व्यक्ति या संगठन को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जो भी कानून व्यवस्था को प्रभावित करेगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।