• Home
  • News
  • Nainital: The NDRF conducted a ropeway rescue mock drill, assisted by administrative teams and raised awareness among the public.

नैनीतालः एनडीआरएफ ने रोपवे से रेस्क्यू को लेकर किया मॉक ड्रिल! प्रशासनिक टीमों का मिला सहयोग, लोगों को किया जागरूक

  • Awaaz Desk
  • October 17, 2025 10:10 AM
Nainital: The NDRF conducted a ropeway rescue mock drill, assisted by administrative teams and raised awareness among the public.

नैनीताल। नैनीताल में एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन ने रोपवे से रेस्क्यू का संयुक्त मॉक ड्रिल अभ्यास किया। अभ्यास में जिला प्रशासन, एनडीआरएफ के साथ एसडीआरएफ, फायर, पुलिस और मेडिकल की टीमों ने हिस्सा लिया।एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट दीपक भट्ट ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकाल और आपदा जैसे हालातों में जनता को जागरूक करने के साथ रोपवे के बाधित होने की स्थिति में ट्रॉली में फंसे यात्रियों की मदद करना है। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल से आपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया समय कैसे बढ़ाए उस पर ध्यान दिया गया। कहा कि ऐसे अभ्यास से कमियों को दूर कर बेहतर कार्य करने में मदद मिलती है। मॉक ड्रिल में रस्सी, पुली, डायनामिक स्ट्रेटिक रोप, हेलमेट, बॉडी हारनेश आदि उपकरणों का इस्तेमाल किया गया।
 


संबंधित आलेख: