• Home
  • News
  • Nitish government's big bet before the elections! Cabinet announces Diwali and Chhath gifts

चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा दांव! कैबिनेट ने दी दिवाली-छठ गिफ्ट की सौगातें

  • Awaaz Desk
  • October 04, 2025 06:10 AM
Nitish government's big bet before the elections! Cabinet announces Diwali and Chhath gifts

पटना। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में तैयारियां जोर-शोर चल रही हैं। इस बीच शुक्रवार को नीतीश कुमार की कैबिनेट की आखिरी मीटिंग हुई। इस मीटिंग में सीएम नीतीश कुमार ने कई बड़ी घोषणाएं की। कैबिनेट मीटिंग में अलग-अलग विभागों के 129 प्रपोजल पर मुहर लगा दी। दिवाली और छठ से पहले नीतीश ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 3 परसेंट बढ़ा दिया। पहली कक्षा से दसवीं क्लास तक के गरीब बच्चों की स्कॉलरशिप को दोगुना कर दिया। आइए जानते हैं कि सीएम नीतीश की कैबिनेट ने और क्या फैसले किए हैं। बिहार सरकार ने उन वकीलों को जिनका रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी 2024 के बाद हुआ है, उन्हें तीन साल तक हर महीने पांच हजार रुपए देने का फैसला किया है। बिहार में जो ग्रेजुएट बेरोजगार हैं, उन्हें दो साल तक हर महीने एक हजार रूपए मिलेंगे। महादलितों और माइनॉरिटीज के स्कूलों के शिक्षा सेवकों और तालीमी मरकजों के टीचर्स की सैलरी भी तीन गुना बढ़ाने का एलान किया गया है। इसके अलावा भी नीतीश कुमार ने किसानों, व्यापारियों के लिए भी कई फैसले किए। बैठक में एग्रीकल्चर, रूरल डेवलेमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर, समेत अलग-अलग सेक्टरों से जुड़े कई प्रपोजल पर आज नीतीश सरकार ने मुहर लगाई। इसके अलावा कई आईएएस अफसरों का ट्रांसफर भी किया गया। 


संबंधित आलेख: