• Home
  • News
  • Nitish Kumar's big announcement: Government opens treasury for those setting up industries in Bihar, special economic package will be implemented within 6 months

नीतीश कुमार का बड़ा ऐलानः बिहार में उद्योग लगाने वालों के लिए सरकार ने खोला खजाना, 6 महीने के भीतर लागू होगा विशेष आर्थिक पैकेज

  • Awaaz Desk
  • August 16, 2025 06:08 AM
Nitish Kumar's big announcement: Government opens treasury for those setting up industries in Bihar, special economic package will be implemented within 6 months

पटना। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सरकार लगातार बड़े-बड़े ऐलान कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और बड़ी घोषणा की है। उन्होंने राज्य में उद्योग लगाने के लिए विशेष पैकेज का ऐलान किया है। इसके तहत सब्सिडी दोगुनी की जाएगी और ज्यादा रोजगार मुहैया कराने वाले उद्योगों को मुफ्त जमीन दी जाएगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरियां और अन्य रोज़गार के अवसर प्रदान करने का संकल्प जताया था। उन्होंने एक्स पर लिखा कि 2020 में सात निश्चय-2 के तहत की गई घोषणा के क्रम में हमारी सरकार ने 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार देने के लक्ष्य को पूरा कर लिया है। अब हमारी सरकार ने अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। राज्य में उद्योग लगाने और स्वरोजगार करने वालों को कई प्रकार की सुविधाएं देकर सरकार उन्हें प्रोत्साहित कर रही है। अब बिहार में उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों को विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाएगा। निजी क्षेत्रों को बिहार में उद्योग लगाने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा विशेष आर्थिक पैकेज देने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत कैपिटल सब्सिडी, ब्याज सब्सिडी तथा जीएसटी के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को दोगुना किया जाएगा। वहीं उद्योग लगाने के लिए सभी जिलों में जमीन की व्यवस्था की जाएगी तथा ज्यादा रोजगार देने वाले उद्योगों को मुफ्त में जमीन दी जाएगी। इसी के साथ उद्योग लगाने हेतु आवंटित भूमि से संबंधित विवादों को समाप्त किया जाएगा। यह सारी सुविधाएं अगले 6 महीने में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को दी जाएंगी। 


संबंधित आलेख: